दिग्गज गोल्फर वुड्स 2020 में आ सकते हैं भारत
नासाउ (बहामास)
दूनिया के पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स 2020 या 2021 में गोल्फ टूर्नामेंट के लिए भारत का दौरा कर सकते हैं। चौदह बार मेजर टूर्नामेंटों के विजेता वुड्स ने 2014 में भारत का दौरा किया था लेकिन उनका यह दौरा सिर्फ 36 घंटे का था। वुड्स से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं वापस आऊंगा। वुड्स ने हीरो मोटोकार्प के साथ फिर से करार किया है और इस करार के बाद किसी टूर्नामेंट के लिए उनके भारत आने की चर्चा है। उनका यह दौरा हालांकि उनके अन्य कार्यक्रमों पर निर्भर करेगा। चार साल पहले जब वह दिल्ली आये थे तब वह हीरो ग्रुप के चेयरमैन पवन मुंजाल के साथ दिल्ली गोल्फ क्लब में खेले थे। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे थे। वुड्स हीरो वैश्विक कार्पोरेट पार्टनर है और हीरो 35 लाख डालर इनामी विश्व चैलेंज का प्रायोजक है। मुंजाल से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 2019 में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त है शायद उसके बाद भारत आ सकते है।