अब कांग्रेस राजा-महाराजा और उद्योगपतियों की पार्टी - बौरासी

अब कांग्रेस राजा-महाराजा और उद्योगपतियों की पार्टी - बौरासी

इंदौर
मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अजीत बौरासी ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद यहां कांग्रेस पर आरोप लगाते हुये कहा अब कांग्रेस सिर्फ राजा-महाराजा और उद्योगपतियों की पार्टी बन कर रह गई है। बौरासी ने भाजपा उपाध्यक्ष जीतू जिराती की उपस्थति में इंदौर भाजपा कार्यालय में आज एक प्रेस (एजेंसी) करते हुये आगे कहा कि मेरे पिता प्रेमचंद गुड्डू परम्परागत कांग्रेसी रहे हैं, मैं साधारण आर्थिक परिस्थतियों में पला-बढ़ा हु, मेने विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त कर कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम प्रारंभ किया था। किन्तु कुछ समय काम करने के बाद योग्यता के अनुरूप काम करने का अवसर व सम्मान नहीं मिलने पर आज भाजपा का दामन थाम लिया हैं। भाजपा इंदौर के संभागीय मीडिया प्रभारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज दिल्ली में अजित बौरासी के पिता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे प्रेमचंद गुडडू ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की हैं। श्री गुड्डू कांग्रेस में ब्लॉक अध्यक्ष से लेकर वर्ष 2009-14 तक उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। वे मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव सहित पार्टी के अन्य उच्च पदों पर पदस्थ भी रहे हैं।