"धर्म और ऊंच-नीच के नाम पर बांट रही बीजेपी": सिद्धू  

"धर्म और ऊंच-नीच के नाम पर बांट रही बीजेपी": सिद्धू  

इंदौर 
इंदौर लोकसभा सीट से खड़े कांग्रेस प्रत्याशी पंकज संघवी के समर्थन में शुक्रवार को चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने मालवा मिल चौराहे पर आमसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई बार जुबानी हमले बोले. इस दौरान सिद्धू ने प्रधानमंत्री के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया.

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने चित परिचित अंदाज में गाना गाते हुए मंच से कार्यकर्ताओं को हंसाने का प्रयास भी किया. वहीं शायराना अंदाज में पीएम पर एक के बाद जमकर निशाना साधा. सिद्धू ने 2014 के मेनिफेस्टो को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसका कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया.

सिद्धू ने बीजेपी पर धर्म और ऊंच-नीच के नाम पर समाज को बांटने का आरोप लगाया. सिद्धू ने कहा कि मंदिर-मस्जिद के बजाय गरीबी और रोजगार की बात की जानी चाहिए. सिद्दू ने प्रधानमंत्री को बहस की सीधी चुनौती भी दी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के कारण छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है.