कांग्रेस का डैमेज कण्ट्रोल, नाराज प्रीती अग्निहोत्री वापस लेंगी फार्म

कांग्रेस का डैमेज कण्ट्रोल, नाराज प्रीती अग्निहोत्री वापस लेंगी फार्म

इंदौर
टिकट वितरण के बाद नेताओं के बगावती तेवरों ने बीजेपी और कांग्रेस की उड़ा दी है| वहीं कांग्रेस को डैमेज कण्ट्रोल में सफलता मिली है| इंदौर में कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रही प्रीति अग्निहोत्री को मनाने में आखिरकार कांग्रेस सफल हो गई है| प्रीती ने फ़ार्म वापस लेने की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा है कि वह निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ेंगी और कांग्रेस में ही रहेंगी| इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने उनके घर पहुंचकर घंटो तक चर्चा की और प्रीति अग्निहोत्री और उनको पति गोलू अग्निहोत्री को मनाने की कोशिश की| इसी चर्चा के बाद प्रीती ने निर्दलीय चुनाव न लड़ने का एलान कर दिया है| जिससे कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है| 

 इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 में बागियों को मनाने की जिम्मेदारी दीपक बावरिया को दी गई थी| पार्टी से बगावत कर चुके कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव गोलू अग्निहोत्री को मनाने के लिए मंगलवार सुबह कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया इंदौर आए। बावरिया ने गोलू से उनके घर पर करीब 1 घंटे तक चर्चा की। इस दौरान बावरिया के साथ शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल और अन्य नेता भी मौजूद थे। बावरिया ने गोलू अग्निहोत्री और उनकी पत्नी प्रीति दोनों से ही बातचीत की और कांग्रेस के लिए काम करने की अपील की। वहीं अग्निहोत्री के समर्थक ने बावरिया से इंसाफ की मांग की और टिकट काटने का सवाल पूछा और नारेबाजी भी की|

नाराज प्रीती के बगावती तेवर से इंदौर की राजनीति गरमाई हुई थी| उन्होंने टिकट कटने के बाद भावुक होकर पार्टी से नाता तोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया और पर्चा भी भर दिया| जिसके बाद से उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश की गई| इस बीच उनके भाजपा में जाने की भी अटकलें जोरों पर रही| इसके बाद डैमेज कंट्रोल करने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता भी इंदौर पहुंचे और बातचीत के बाद आखिरकार प्रीती को मनाने में सफल हुए|