अब धार्मिक नगरी पहुंचेंगे राहुल गांधी, महाकाल के दर्शन से शुरू होगा दौरा

अब धार्मिक नगरी पहुंचेंगे राहुल गांधी, महाकाल के दर्शन से शुरू होगा दौरा

उज्जैन
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर फिर प्रदेश के दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी का यह दौरा धार्मिक नगरी उज्जैन से शुरू होगा. वे 29 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे जहां वे महाकाल के दर्शन करेंगे और इसके बाद फ्रीगंज स्थित दशहरा मैदान पर आम सभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए एसपीजी की टीम ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आला अधिकारी और कांग्रेस के नेताओं सहित अधिकारियों के साथ एक बैठक कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा समझी.

बैठक के बाद एसपीजी की टीम महाकाल मंदिर पहुंची और सुरक्षा इंतजाम आज का जायजा लिया. इसके बाद यहां से टीम दशहरा मैदान पहुंची. जहां एसपीजी की टीम के साथ प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस के अधिकारी पहुंचे. एसपीजी की टीम ने वहां जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को राहुल गांधी इंदौर पहुंच रहे हैं. पहले उज्जैन और झाबुआ में रोड शो और सभाएं होंगी. 29 की शाम और 30 की सुबह भी कांग्रेस अध्यक्ष के इंदौर में कार्यक्रम होंगे. दोपहर के बाद राहुल गांधी खरगोन और महू का दौरा करेंगे. और 30 की रात को ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.