स्वेटर के पॉकेट में महिला सचिव ने छिपाई रिश्वत की राशि

स्वेटर के पॉकेट में महिला सचिव ने छिपाई रिश्वत की राशि

रतलाम
 रतलाम जिले की जनपद पंचायत पिपलौदा की ग्राम पंचायत मचून में गुरुवार को उज्जैन के लोकायुक्त दल ने एक महिला सचिव को रिश्वत लेते ट्रैप कर लिया। महिला पंचायत सचिव शानू पुरोहित ने एक जमीन के नामांतरण के बदले एक हजार रुपए रिश्वत लेकर राशि अपने स्वेटर के पॉकेट में दबा ली। जैसे ही लोकायुक्त दल पहुंचा महिला सचिव हड़बड़ा गई, लेकिन पहले से नजर गड़ाए बैठे दल ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया। लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी वेदांत शर्मा ने बताया कि महिला सचिव शानू पुरोहित के खिलाफ स्थानीय शिकायतकर्ता गोपाल पाटीदार ने शिकायत में बताया कि एक मकान के नामांतरण को लेकर महिला सचिव ने रिश्वत की मांग की थी। करीब 9 हजार रुपए मांगे गए थे, पहली किस्त के तौर पर एक हजार रुपए का लेन-देन गुरूवार को किया गया था।

पाटीदार की शिकायत पर लोकायुक्त ने सुबह ही गांव में दस्तक दे दी और प्लान के अनुसार कार्यालय पर आवेदक पाटीदार ग्राम पंचायत भवन पहुंच गया। पाटीदार ने जैसे ही एक हजार रुपए पुरोहित को दिए, महिला सचिव ने यह राशि स्वेटर के पॉकेट में रख ली। इसी दौरान लोकायुक्त दल अंदर घुसा और महिला सचिव को रंगे-हाथों धर लिया। मामले में लोकायुक्त ने महिला सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज कर लिया है।