अब फेसबुक से रिचार्ज होगा प्रीपेड मोबाइल

फेसबुक की रिसेंट रिपोर्ट्स की मानें तो दुनिया भर में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के बाद अब फेसबुक भारत में अपने मैसेंजर एप में डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन भी ला रहा हैं, यानी अब आप फेसबुक के ज़रिए भी रिचार्ज कर सकते हैं। यह धीरे-धीरे पीयर-टू-पीयर रोलआउट और पीयर-टू-मर्चेंट पेमेंट सर्विसेज को आगे बढ़ा रहा है। हालांकि अभी इसे कुछ सिलेक्टेड बीटा यूज़र्स के साथ ही टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन आने वाले समय में अगर यह कहें कि फेसबुक पेटीएम जैसी बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी को टक्कर देने की तैयारी में है, तो गलत नहीं होगा। फेसबुक के लेटेस्ट एप (वर्ज़न 168.0.0.35.90) में कुछ बदलाव भी किए गए हैं। ध्यान रहे कि फेसबुक एप पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज केवल बीटा यूज़र्स ही कर सकते हैं।
अब फेसबुक से होगा प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज
फेसबुक ऐप के यूजर इंटरफेस (यूआई) में पूरे तरीके से बदलाव किए गए हैं और अब यह और भी ज़्यादा क्लीन दिखता है। अब आपके पास नए आइकॉन होंगे जो बड़े और एट्रेक्टिव दिखते हैं। इसी के साथ यूज़ की जाने वाली सर्विसेज़ सबसे ऊपर दिखाई देती हैं, जबकि ग्रेस्केल लोगों के साथ सेटिंग्स और प्राइवेसी सेक्शन के आइकॉन में भी पूरे तरीके से बदलाव किये गए हैं। इन सभी मज़ेदार चीजों के साथ, अब आपको यहां 'मोबाइल रिचार्ज' का भी ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप भारत में किसी भी प्रीपेड मोबाइल नंबर का रिचार्ज कर सकते हैं।
सपोर्टिड ऑपरेटरों की लिस्ट में एयरटेल, बीएसएनएल, एमटीएनएल (मुंबई और दिल्ली), टाटा डोकोमो, वोडाफोन, आइडिया, टेलीनॉर और जियो को शामिल किया गया है। हालांकि अभी हम फेसबुक की तरफ से आधिकारिक बयान के इंतज़ार में हैं। अगर आपको अपने फेसबुक ऐप पर रिचार्ज का ऑप्शन शो हो रहा है, तो आप इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर रिचार्ज कर सकते हैं।
फेसबुक प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज सर्विस का यूज़ कैसे करें ?
पहला स्टेप:- इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले फेसबुक ऐप खोलें, वहां राइट कॉर्नर पर हैमबर्गर मेनू पर टैप करें और "मोबाइल रिचार्ज" पर टैप करें और फिर "रिचार्ज नाउ" के ऑप्शन पर टैप करें।
दूसरा स्टेप:- इसके बाद, अपना मोबाइल नंबर डालें और लॉकेशन के बाद ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना ऑपरेटर सेलेक्ट करें। वैसे तो मोबाइल नंबर डालने के बाद ऑटोमेटिक ऑपरेटर सेलेक्ट हो जाते हैं, लेकिन जैसा कि बीटा में कुछ ग्लिच यानि खामियां हैं, तो आप मैन्युअली ही चुनें।
तीसरा स्टेप:- अब अगर आपको पहले से ही पता है तो रिचार्ज की राशि डालें, या फिर ब्राउज़ बटन पर टैप करें, जो आपको सभी उपलब्ध रिचार्ज ऑप्शन, स्पेशल वाउचर शो करेगा। रिचार्ज ऑप्शन चुनने के बाद, नीचे "रिव्यु ऑर्डर" पर टैप करें।
चौथा स्टेप:- ऑर्डर डिटेल के पेज में अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर डालें और फिर नीचे 'प्लेस ऑर्डर' पर टैप करें। फिलहाल मोबाइल वॉलेट, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से आप पेमेंट नहीं कर पाएंगे, लेकिन हो सकता है, लेटेस्ट वर्ज़न दूसरे पेमेंट ऑप्शन्स को सपोर्ट करें।