अब यहां हुआ बीजेपी विधायक का विरोध, ग्रामीणों का आक्रोश देख वापस लौटे

अब यहां हुआ बीजेपी विधायक का विरोध, ग्रामीणों का आक्रोश देख वापस लौटे

इंदौर 
मध्य प्रदेश में तीन बार से सत्ता में कब्जा चौथी बार सरकार बनाने का दावा कर रही है| लेकिन इस बार राह आसान नहीं है| एक तरफ बागी नेताओं से निपटना पार्टी के लिए बड़ी चौनौती है, वहीं कुछ हद तक अपनों को मनाने में बीजेपी सफल रही, लेकिन चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को लोगों का विरोध सामने आ रहा है| प्रदेश भर में कई जगह अब तक प्रत्याशियों का लोगों ने विरोध किया है|  ताजा मामला इंदौर के सांवेर विधानसभा क्षेत्र का है। जहां बुधवार को बीसाखेड़ी गांव में भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान विधायक राजेश सोनकर का ग्रामीणों ने भारी विरोध किया | 

दरअसल, बुधवार को भाजपा उम्मीदवार और वर्तमान विधायक राजेश सोनकर सांवेर विधानसभा क्षेत्र के बीसाखेड़ी गांव जनसम्पर्क के लिए पहुंचे| जहां ग्रामीणों ने उनका विरोध कर दिया| जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने स्थानीय समस्याओं का निराकरण नहीं होने की बात कही। इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के मध्य जोरदार बहस हो गई। बहस बढ़ती देख विधायक वहां से रवाना हो गए। ग्रामीणाें का यह भी आरोप है कि सोनकर के काफिले ने जाते-जाते एक गाय को कुचल दिया जिसकी हातल गंभीर बताई जा रही है। वहीं विधायक सोनकर का कहना है कि ग्रामीण सड़क को लेकर विरोध कर रहे थे लेकिन यह सड़क मंजूर हो चुकी है। आचार संहिता के कारण वर्क आॅर्डर जारी नहीं हो सका है।

इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है| बीजेपी से जहां वर्तमान विधायक राजेश सोनकर मैदान में हैं, वहीं कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता और सिंधिया के करीबी विधायक तुलसी सिलावट को उतारा है| बीजेपी में यहां स्थानीय प्रत्याशी की मांग थी लेकिन सोनकर टिकट पाने में सफल रहे|