अभी समय है, इंदौर के टिकट पर जल्दी नहीं: ताई
इंदौर। इंदौर सांसद एवं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का कहना है कि जब तक ताई है जब तक इंदौर सीट भाजपा से कोई नहीं ले सकता। इस सीट को जिताने की जिम्मेदारी अब मेरी है। उनका कहना है कि अभी हमारे पास 22 तक समय है। यहां से उम्मीदवार का नाम जल्द ही सबके सामने होगा। गौरतलब है कि पार्टी और संगठन सुमित्रा महाजन की सहमति से ही इंदौर सीट घोषित करना चाहती है। सुमित्रा महाजन ने इंदौर लोकसभा सीट पर भाजपा नेताओं से आपस में समन्वय, चर्चा कर यहां से उम्मीदवारों का पैनल मांगा है। कुल सत्रह दावेदारों के नाम उनके पास पहुंचे है। ताई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात हो चुकी है लेकिन इंदौर सीट को लेकर चर्चा नहीं हो पाई। ताई का कहना है कि इंदौर सीट जिताना अब मेरी जिम्मेदारी है। जब तक ताई है कोई भाजपा से इंदौर सीट नहीं ले सकता। मेरी सभी नेताओं से चर्चा हो रही है। हमारी रणनीति तय है, यह सीट भाजपा के खाते में ही जाएगी। ताई का कहना है कि उम्मीदवार की घोषणा करने के लिए अभी हमारे पास 22 तारीख तक समय है। जो भी उम्मीदवार होगा उसका नाम जल्द ही सामने आएगा।