अभ्यर्थिताएं वापस लेने के अंतिम दिवस राजिम विधानसभा से पांच व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया

गरियाबंद
विधानसभा निर्वाचन-2018 अंतर्गत अभ्यर्थिताएं वापस लेने के अंतिम दिवस 5 नवम्बर को राजिम विधानसभा क्षेत्र-54 से पांच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन वापस लिया। इसी तरह बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र-55 से एक अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस लिया है। राजिम विधानसभा क्षेत्र से देवनाथ साहू, भुनेश्वर निषाद, रामूराम साहू, डेमन प्रसाद सिन्हा व डॉ. कैलाश आडिल ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ली है। इसी तरह बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा से बनसिंह सोरी ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन वापस लिया। नामांकन वापसी के बाद जिले में कुल 18 अभ्यर्थी निर्वाचन लड़ेंगे, जिसमें राजिम विधानसभा क्षेत्र से 12 अभ्यर्थी वहीं बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से 6 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे।
 
नामांकन वापसी के निर्धारित समय पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर श्री श्याम धावड़े एवं श्री के.के. बेहार द्वारा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक - 54 राजिम से अमितेश शुक्ल इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, संतोष उपाध्याय भारतीय जनता पार्टी को कमल, कामरेड तेजराम विद्रोही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट) रेडस्टार को ट्रेक्टर चलाता किसान, परदेशी राम धु्रव गांेडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, फलेन्द्र कुमार साहू पिछड़ा समाज पार्टी युनाईटेड को सिटी, भूषण साहू भारतीय शक्ति चेतना पार्टी को बांसुरी, राजा ठाकुर आम आदमी पार्टी को झाडू, रोहित साहू जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को वर्ग में हल चलाता किसान, गणेश सोनी उर्फ बाबा निर्दलीय को कैंची, गोपाल जेठी निर्दलीय को एअरकंडीस्नर, देवराज ठाकुर निर्दलीय को  ऑटो रिक्शा एवं विश्वनाथ सोनवानी निर्दलीय को अलमारी चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया ।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक- 55 बिन्द्रानवागढ़ से डमरूधर पुजारी भारतीय जनता पार्टी को कमल, देवेन्द्र ठाकुर बहुजन समाज पार्टी को हाथी, संजय नेताम इंडियन नेशनल कांग्रेस को हाथ, ओंकार शाह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को आरी, भोजलाल नेताम कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट) रेडस्टार को ट्रेक्टर चलाता किसान और सियाराम नागेश आम आदमी पार्टी को झाडू चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया।