अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से 46 लाख रुपए के साथ एक यात्री गिरफ्तार

जबलपुर
लोकसभा चुनाव 2019 के चलते पूरे मध्य प्रदेश में चल रहे सर्च अभियान के दौरान जबलपुर से भोपाल जा रहे एक यात्री को जीआरपी पुलिस ने शनिवार को अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 46 लाख नकद रुपए के साथ पकड़ा है.
मामले में गाडरवारा एसडीओपी एस. के. यादव ने बताया कि ट्रेन में पकड़ा गया यात्री किसी का पैसा लेकर जबलपुर से भोपाल में जा रहा था. पकड़े गए यात्री की पहचान गौतम कुमार कुशवाहा के रूप में हुई है. एसडीओपी ने बताया कि अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करते समय जब युवक बैग लेकर बाथरूम में घुस रहा था, तभी उस दौरान जीआरपी ने संदेह होने पर उसे पकड़ लिया. इसके बाद जीआरपी ने छानबीन में उसके पास से 46 लाख नकद रुपए बरामद किए.
इसके बाद गौतम (आरोपी) को जीआरपी थाना गाडरवारा लाया गया, जहां राजस्व, पुलिस और जीआरपी की टीमें कार्रवाई में जुट गई हैं. आरोपी से पूछताछ में तथ्यों के सामने आने पर मामला आयकर विभाग को सुपुर्द कर दिया जाएगा.