अमरीकी बाजारों में तेजी, डाओ करीब 125 अंक चढ़कर बंद
आज एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी भी करीब 30 अंक नीचे कारोबार कर रहा है मगर चीन के साथ ट्रेड मुद्दा सुलझने की उम्मीद में कल के कारोबार में डाओ करीब 125 अंक चढ़कर बंद हुआ। आज से बीजिंग में यूएस-चीन के बीच दो दिन की बातचीत शुरू होगी।
यूएस-चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद में कल के कारोबार में यूएस मार्केट चढ़कर बंद हुए। आज से बीजिंग में यूएस-चीन के बीच दो दिन की ट्रेड वार्ता शुरू हो रही है। कल के कारोबर में डाओ लगातार दुसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी और नैस्डैक 0.08 फीसदी ऊपर बंद हुआ। डॉनल्ड ट्रंप ने 2 मार्च की डेडलाइन टालने के संकेत दिए हैं। उधर क्रूड में भी तेजी आई है। क्रूड 1.5 फीसदी चढ़कर 64 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।