रुपये में मजबूती बढ़ी, 19 पैसे बढ़कर 71.45 पर खुला

रुपये में मजबूती बढ़ी, 19 पैसे बढ़कर 71.45 पर खुला

  घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार पाँचवें दिन बढ़त बनाती हुई सोमवार को 26 पैसे की मजबूती लेकर 71.67 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गई। रुपये में मजबूती का सिलसिला आज भी जारी रहा।  डॉलर के मुकाबले रुपया आज 19 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 71.45 के स्तर पर खुला है जो 5 सितंबर के बाद का सबसे ऊपरी स्तर है।

भारतीय मुद्रा बीते कारोबारी दिवस चार पैसे की तेजी में 71.93 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। इन पाँच दिनों में रुपया 122 पैसे चढ़ा है।