अमिताभ बच्चन के इस फैसले से टूटा था नेहा धूपिया के पति का दिल
ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति और ऐक्टर अंगद बेदी ने हाल ही में राज खोला कि वह क्यों फिल्म इंडस्ट्री में आए। क्रिकेटर से ऐक्टर बने अंगद बेदी ने बताया कि यह सब अमिताभ बच्चन के कारण हुआ है। वह बिग बी से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड हैं।
इस बारे में बात करते हुए अंगद ने कहा, 'मेरा अमिताभ बच्चन पर बिग मैन क्रश है। बढ़े होते हुए मैंने उनकी फिल्में देखी हैं। मैं जब उन्हें स्क्रीन पर देखता था तो उन्हीं की तरह डायलॉग बोलने, चलने और यहां तक कि उनकी स्टाइल में दौड़ने की कोशिश करता था।'
'मैं अमिताभ बच्चन की शहंशाह, मर्द, सिलसिला, कभी-कभी, नमक हलाल, चुपके-चुपके, नसीब, खुदा गवाह, सत्ते पे सत्ता जैसी फिल्मों को कई बार देखता था। मुझे हर फिल्म की कहानी याद है। यहां तक कि जब अमिताभ ने खुदा गवाह फिल्म के बाद ब्रेक लिया था तो मेरा दिल टूट गया था।'
'मैं उनकी फिल्में न सिर्फ थिअटर में बल्कि वीएचएस पर भी अपने कजिन्स के साथ देखता था। मैं अमिताभ बच्चन को ऐडमायर करता हुआ बड़ा हुआ हूं। उन्हें देखने के बाद ही मुझमें ऐक्टिंग और सिनेमा को लेकर रुचि जगी।'
बता दें कि, नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में एक प्यारी सी बेटी के पैरंट्स बने हैं। उन्होंने बेटी का नाम मेहर रखा है। शुक्रवार को यह कपल मेहर को अपने घर लेकर आया।