अमिताभ बच्‍चन ने गालिब और इकबाल के नाम से पोस्‍ट की फेक शायरी, ट्रोलर्स ने जोड़ लिए हाथ

अमिताभ बच्‍चन ने गालिब और इकबाल के नाम से पोस्‍ट की फेक शायरी, ट्रोलर्स ने जोड़ लिए हाथ

इस बात में कोई शक नहीं कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ इंट्रैक्‍ट करते हैं तो मजेदार पोस्‍ट्स भी शेयर करते हैं। इस चक्‍कर में वह कई बार ट्रोल हो जाते हैं और एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल, बिग बी ने हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट किया। तस्‍वीर में उन्होंने दो महान शायरों के नाम से फेक शायरी पोस्ट कर दी। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्‍शन दिया, 'शायरी बनाम शायरी।' तस्वीर में दावा किया गया कि लिखे गए दो शेर मशहूर शायर गालिब और इकबाल के हैं।

क्‍या है सच?
वहीं, सच यह है कि दोनों ही शेर ना गालिब के हैं और ना ही इकबाल के। अब लोगों का कहना है कि अमिताभ बच्‍चन ने बिना वेरिफाई किए कहीं से यह तस्वीर सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म पर डाल दी। इसी वजह से वह जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स
कोई अमिताभ टीचर बदलने की सलाह दे रहा है तो कोई उनसे पोस्ट से पहले क्रॉस चेक करने को कह रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी टीम बदलिए प्रभु, कृपया बिना जांचें कुछ पोस्ट न करने दें। एक अन्‍य ने लिखा, 'आज गालिब जिंदा होते तो यह पोस्ट देखकर खुदकुशी कर लेते। वैसे आपको संसद में होना चाहिए, इस तरह की शायरी गालिब के नाम पर वहीं ठीक लगती है।'

इन फिल्‍मों में दिखेंगे अमिताभ
प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन की झोली में कई सारे प्रॉजेक्‍ट्स हैं। अब वह 'झुंड', 'चेहरे', 'ब्रह्मास्त्र', 'MayDay' जैसी कई फिल्‍मों में नजर आएंगे। फैंस इनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।