अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव, डाओ 53 अंक नीचे बंद
कल अमेरिकी बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। डाओ में कल 570 अंकों तक दिखा अंत में भारी उठापटक के बाद डाओ 53 अंक नीचे बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी सपाट और नैस्डैक 11 अंक चढ़कर बंद हुआ। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 53.02 अंक यानि 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,370.24 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 11.31 अंक यानि 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 7,031.83 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.94 अंक यानि 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,636.78 के स्तर पर बंद हुआ है।
इस बीच खबर है कि चीन आमेरिका की कारों पर ड्यूटी 40 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी कर सकता है। उधर ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ सकारात्मक बातचीत चल रही है। वहीं, कनाडा में गिरफ्तार हुवाई की सीईओ को जमानत मिल गई है। जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 60 डॉलर के ऊपर आ गया है।