अमेरिकी बाजारों में लौटी खरीदारी, डाओ जोंस में थमी गिरावट
अमेरिकी बाजारों में गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार 0.8-1.7 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। डाओ जोंस में 4 दिनों की गिरावट थमी है, जबकि 5 दिनों की गिरावट के बाद एसएंडपी 500 इंडेक्स बढ़त बंद होने में कामयाब हुआ। एप्पल और बैंक शेयरों में तेजी से सहारा मिला है।
बाजारों पर नजर डालें तो डाओ जोंस 209 अंक यानि 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 25,289.3 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 122.6 अंक यानि 1.7 फीसदी की मजबूती के साथ 7,259 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 28.6 अंक यानि 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 2,730.2 के स्तर पर बंद हुआ है।
एशियाई बाजारों में सुस्ती, एसजीएक्स निफ्टी 10650 के पार
एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 48 अंक यानि 0.25 फीसदी गिरकर 21,760 के पास कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 167 अंक यानि 0.6 फीसदी गिरकर 25,940 के स्तर पर आ गया है। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी 35 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 10,657 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.1 फीसदी चढ़ा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी बढ़त दिख रही है। ताइवान इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 9,820 के स्तर पर नजर आ रहा है। शंघाई कम्पोजिट की चाल सपाट नजर आ रही है।