राणा कपूर की अटकलों से डूबा यस बैंक, अब तक हुआ 13000 करोड़ रुपए का नुकसान
नर्इ दिल्ली
राणा कपूर आैर यस बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बैंक का शेयर 9% से ज्यादा की गिरावट के साथ 33 महीनों के निचले भाव पर आ गया है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बैंक के शेयर में करीब 26 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं अक्टूबर 2018 में रिकॉर्ड शिखर छूने के बाद यह 63 फीसदी टूट चुका है। अगर बैंक के रेवेन्यू पर बात करें तो इस हिसाब से 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।
बैंक को रेवेन्यू में हुआ 13 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के कार्यकाल को 31 जनवरी 2019 तक सीमित कर दिया। इसके बाद से बैंक के कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। जिससे बैंक को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैंक के शेयर लगातार नीचे की आेर जा रहे हैं। वहीं रेवेन्यू लाॅस भी काफी बढ़ चुका है। बीएसर्इ के आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक का रेवेन्यू 20,267.42 करोड़ रुपए था। जो अब सितंबर तिमाही में घटकर 7,231.23 करोड़ रुपए गया। वहीं नेट प्रोफिट की बात करें तो वित्त वर्ष 2017-18 में 4,224.56 करोड़ रुपए का प्रोफिट था जो घटकर माजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 964.70 करोड़ रुपए रह गया। अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर राणा कपूर के पूरे घटनाक्रम में बैंक कितना नुकसान हो चुका है।
अक्टूबर से 63 फीसदी तक गिरा शेयर
पिछले 5 कारोबारी सत्रों में बैंक के शेयर में करीब 26 फीसदी की गिरावट हुई है। वहीं अक्टूबर 2018 में रिकॉर्ड शिखर छूने के बाद यह 63 फीसदी टूट चुका है। बीएसई में यस बैंक का शेयर 161.70 रुपए के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 158.00 रुपए पर खुल कर 147.00 के निचले भाव तक टूटा। सवा 12 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 9.80 रुपए या 6.06% की कमजोरी के साथ 151.90 रुपए के भाव पर सौदे हो रहे थे। वैसे बैंक के शेयर्स अब रिकवरी देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक बैंक का शेयर 0.90 अंकों की बढ़त के साथ 162.60 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
मूडीज ने घटार्इ रेटिंग्स
मंगलवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने गैर-निवेश ग्रेड में यस बैंक की रेटिंग घटा दी थी। साथ ही बैंक के निदेशक मंडल में से कई लोगों के इस्तीफे के कारण मूडीज इन्वेस्टर्स ने अपने आगामी दृष्टिकोण को भी स्थिर से नकारात्मक कर दिया। मूडीज के मुताबिक इस पूरे घटनाक्रम से बैंक की नर्इ पूंजी जुटाने की क्षमता प्रभावित होगी। मूडीज ने यस बैंक की विदेशी और स्थानीय मुद्रा बैंक जमा रेटिंग बीएए3 से घटा कर बीए1 और बेसलाइन क्रेडिट मूल्यांकन (बीसीए) को बीए1 से घटा कर बीए2 कर दी। आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राणा कपूर के कार्यकाल को 31 जनवरी 2019 तक सीमित कर दिया। इसके बाद से बैंक के कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है।