बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, निफ्टी 10750 पर और सेंसेक्स 318 अंक उछला
बिजनैस डेस्क
हफ्ते की शुरुआत बाजार के लिए काफी अच्छी रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुए है। आज निफ्टी 10,775 तक पहुंचा था जबकि सेंसेक्स 35,800 के पार निकलने में कामयाब रहा। अंत में निफ्टी 10,750 के ऊपर ही बंद हुआ है और सेंसेक्स भी 35,750 के ऊपर टिका है।
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318 अंक यानि 0.9 फीसदी की तेजी के साथ 35,775 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 81 अंक यानि 0.75 फीसदी की उछाल के साथ 10,763.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
जेट एयरवेज का स्टॉक 7 फीसदी टूटा
जेट एयरवेज (Jet Airways) का स्टॉक शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी की गिरावट के साथ खुला, लेकिन बाद में गिरावट सीमित हो गई। अंत में स्टॉक 6.88 फीसदी कमजोर होकर 323 रुपए पर बंद हुआ। गौरतलब है कि रविवार को एयरलाइन को मुंबई से अपनी 10 डॉमेस्टिक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी थीं। माना जा रहा है कि स्टॉक पर इसी खबर का असर दिखा। वहीं टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस, जेट एयरवेज की कंट्रोलिंग स्टेक लेने पर विचार कर रहा है। इसके चलते भी पिछले कुछ दिनों से स्टॉक में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।