आ रहा है पोको का नया Poco M2 Pro स्मार्टफोन, साइट पर दिखा

आ रहा है पोको का नया Poco M2 Pro स्मार्टफोन, साइट पर दिखा

 
नई दिल्ली

शाओमी के सबब्रैंड से अब इंडिपेंडेंट ब्रैंड बने पोको की ओर से जल्द ही नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया जा सकता है। पोको के नए Poco F2 से जुड़े लीक्स लंबे वक्त से सामने आ रहे हैं लेकिन अब एक नया पोको डिवाइस शाओमी इंडिया की वेबसाइट पर दिखा है। शाओमी इंडिया के RF एक्सपोजर पेज पर Poco M2 Pro नाम से नया डिवाइस दिखा, हालांकि इसकी लिस्टिंग को अब हटा लिया गया है।

MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक, Poco M2 Pro स्मार्टफोन का मॉडल नंबर M2001J2I सामने आया है। साथ ही इस स्मार्टफोन को 1.6 W/kg (1 ग्राम से ज्यादा) SAR लिमिट के साथ लिस्टिंग में रखा गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के बारे में और कोई डीटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं। माना जा रहा है कि इस डिवाइस में मिड-रेंज प्रोसेसर मिल सकता है। यह लिस्टिंग Poco F2 स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स और अफवाहें ऑनलाइन सामने आने के बाद दिखी है।

 
Poco F2 से होगा अलग
रिपोर्ट्स की मानें तो Poco F2 चीन में लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन की ओर से कहा जा चुका है कि Poco F2 स्मार्टफोन Redmi K30 Pro से अलग होगा और रीब्रैंडेड फोन नहीं होगा। हाल ही में Poco F2 चीन में Gearbest ई-कॉमर्स साइट पर दिखा है। इसमें Redmi K30 Pro जैसा डिजाइन भी सामने आया है।
 

हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस
Redmi K30 Pro को चीन में मार्च में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, UFS 3.1 और LPDDR5 RAM जैसे हाई-एंड स्पेसिफिकेशंस के साथ मार्केट में उतारा गया है। फोन में सैमसंग का AMOLED फुल स्क्रीन डिस्प्ले और पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्पेशल कूलिंग सिस्टम वाले इस फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।