WhatsApp और Facebook पर आ रहे 230 नए इमोजी, बढ़ेगा चैटिंग का मजा
WhatsApp और Facebook जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाला तकरीबन हर व्यक्ति इमोजी का इस्तेमाल जरूर करता है। खास बात यह है कि इमोजी की मौजूदा लिस्ट में अब 230 नए इमोजी शामिल होने वाले हैं। हाल ही में यूनिकोड ने 2019 के लिए 230 नए इमोजी की ऑफिशल लिस्ट जारी की है।
इस लिस्ट में 59 नए इमोजी के 171 वेरियंट शामिल हैं, जिन्हें मिलाकर इनकी संख्या 230 हो जाती है। इन नए इमोजी में मकैनिकल आर्म, वेफल, आइस क्यूब, जम्हाई लेते शख्स, ब्लड ड्रॉप, बटर, प्याज, लहसुन और जूस बॉक्स जैसे कई सिंबल शामिल हैं।
इसके अलावा नए इमोजी के सेट में वीलचेयर पर बैठे शख्स, गाइड डॉग जैसे कई नए कैरेक्टर्स शामिल किए गए हैं। यूनिकोड ने कई मौजूदा सिंबलों के नए रंग भी जारी किए हैं। इसमें दिल, सर्कल और स्कॉयर शेप के सारे रेम्बो कलर उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, यूजर्स की भारी डिमांड पर इस बार सफेद दिल का सिंबल भी जारी किया जा रहा है।
वैसे तो इन इमोजी को फाइनल कर लिया गया है, लेकिन फिर भी अभी डिवाइस के लिए इन्हें जारी करने में थोड़ा समय है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये नए इमोजी इस साल सितंबर या अक्टूबर तक आपके डिवाइस में नजर आने लगेंगे।
जो लोग इससे अनजान हैं उन्हें बता दें कि इमोजी बिना शब्दों का इस्तेमाल किए सामने वाले से हमारे दिल की बात कह देती है। शायद यही वजह है कि हर रोज तकरीबन 90 करोड़ इमोजी एक दूसरे को भेजे जाते हैं। इन इमोजी का मतलब समझने के लिए इमोजीपीडिया भी बना है। यूनिकोड स्टैंडर्ड लिस्ट के मुताबिक 2666 इमोजी हैं।