आंद्रेस मेनुएल जीत गए राष्ट्रपति चुनाव, मैक्सिको की राजनीति में बड़ा भूचाल

मैक्सिको
मैक्सिको में राष्ट्रपति चुनाव के लिए  हुए मतदान में नेशनल रिजेनरेशन मूवमेंट (NRM) के आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडर (64) ने जीत दर्ज कर नया इतिहास दर्ज कर दिया है। हालांकि अभी तक यहां हुए सभी चुनावों में देश के दो प्रमुख दल PAN और PRI की तरफ से सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही जीतते रहे हैं लेकिन इसबार के राष्ट्रपति चुनाव चार चेहरों के इर्द गिर्द घूमते रहे  जिसमें नेशनल रिजेनरेशन मूवमेंट (NRM) के आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडर (64),नेशनल एक्शन पार्टी के रिकार्डो अनाया,  इंस्टीट्यूशनल रेवोल्यूशनरी पार्टी के जोस ऑनटोनियो मेड और स्वतंत्र जैमे रोड्रिगुज का नाम शामिल थे। 

मैक्सिको के इतिहास में पहली बार  है साल 2018 के चुनाव में PRI और PAN से अलग कोई दूसरे उम्मीदवार आंद्रेस मेनुएल लोपेज ओब्राडर ने जीत हासिल की है।  आंद्रेस वामपंथी की जीत मेक्सिको की राजनीति में  किसी बड़े भूचाल जैसी है क्योंकि मौजूदा वक्त में मैक्सिको में जितने भी वोटर हैं उन्होंने कभी भी पीआरआई या पीएएन से अलग किसी दूसरे दल के राष्ट्रपति का शासन नहीं देखा।

 देश में भ्रष्टाचार, गरीबी और हिंसा चरम पर है और 11 सालों में इन सब वजहों से करीब दो लाख लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ चुका है। यही नहीं मैक्सिको चुनाव प्रचार के दौरान बीते 9 महीने में यहां के 31 में से 22 राज्यों में 133 राजनेताओं की हत्या हो चुकी है। 2012 के चुनाव के दौरान 10 नेताओं की हत्या हुई थी। मैक्सिको में हर छह साल में चुनाव होते हैं।