चाय के साथ जनता का दिल जीतने में जुटे, पीएम मोदी की राह चले तेज प्रताप

पटना 
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रुद्रा द अवतार' को लेकर सुर्खियों में हैं लेकिन वह राजनीति में भी सक्रिय हैं। रविवार को बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप 'टी विद तेज प्रताप' कैंपेन शुरू किया है। इसके जरिए उन्होंने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र महुआ के लोगों की समस्याएं सुनीं। 
 

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी ने चाय पर चर्चा नाम का कैंपेन किया था। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग वर्ग के मुद्दों पर बात की थी। 

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने ऑफिशल अकाउंट पर कैंपेन की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, 'आज अपने कर्मभूमि में लगातार 7 घंटे भ्रमण किया, कहीं चाय के साथ विकास की चर्चा की तो कहीं कुर्सी लगाकर आमजनों की शिकायतें सुन उसे तत्काल निवारण कर हर संभव प्रयास किया।' 

इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'जनता के बीच रहने के लिए हमें किसी 'वजह' की नहीं बल्कि 'बहाने' की जरूरत होती है।' बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव के बाद 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। इस वजह से यहां पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। 

 'रुद्रा द अवतार' में दिखेंगे तेज प्रताप 
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं। वह इसके लिए जिम में भी खूब पसीना बहा रहे हैं। इसी तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की थीं। तस्वीर में तेज प्रताप की फिल्म का नाम 'रुद्रा द अवतार' लिखा हुआ है। फिल्म के टाइटल के नीचे 'कमिंग सून' लिखा है। बैकग्राउंड में तेज प्रताप काला चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। नीले रंग के शेड वाले इस पोस्टर में उनका साइड प्रोफाइल भी दिख रहा है।