आई लीग फुटबॉल: नेरोका ने बागान को 2-1 से हराया

आई लीग फुटबॉल: नेरोका ने बागान को 2-1 से हराया

इम्फाल
नेरोका एफसी ने दोनों हाफ के एक-एक गोल की बदौलत मोहन बागान को 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में शुक्रवार को 2-1 से हराया और संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गया। ब्राजील के एडवर्डो ने 24वें मिनट के गोल से नेरोका को बढ़त दिलाई। किसेका ने 63वें हैडर से गोल कर बागान को बराबरी पर ला दिया। एरिन विलियम्स ने 69वें मिनट में नेरोका के लिए मैच विजयी गोल दाग दिया। इस जीत से नेरोका को तीन अंक हासिल हुए जिसके बाद नेरोका के 10 मैचों से 18 अंक हो गए हैं और तालिका में शीर्ष पर चेन्नई तथा रियल कश्मीर की बराबरी पर पहुंच गया है। बागान 10 मैचों में 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।