आईएसएल: भिके के गोल से बेंगलुरू ने पुणे को 2-1 से हराया
बेंगलुरू
राहुल भिके ने अपनी शुरुआती गलती की भरपायी आखिर में 88वें मिनट में गोल करके पूरी की जिससे बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र के अपने आठवें मैच में एफसी पुणे सिटी को 2-1 से हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। बेंगलुरू ने 11वें मिनट में उदांता सिंह के गोल से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन भिके ने 15वें मिनट में आत्मघाती गोल कर पुणे को बराबरी दिला दी। इसके बाद अगले 73 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ। बेंगलुरू की टीम भिके की गलती के कारण अपने घरेलू मैदान पर अंक बांटने को मजबूर दिखायी दे रही थी। ऐसे मौके पर भिके ने 88वें मिनट में निर्णायक गोल दाग दिया। इस मैच से मिले तीन अंक के साथ बेंगलुरू के आठ मैचों से 22 अंक हो गए हैं और उसने दूसरे स्थान पर काबिज एफसी गोवा पर पर पांच अंकों की बढ़त बना ली है। यह बेंगलुरू की इस सत्र की सातवीं जीत है। दूसरी ओर पुणे की 10 मैचों में यह सातवीं हार है। वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है।