आईएसएल: रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार केरल और बेंगलुरू
कोच्चि
हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें संस्करण में सोमवार को यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में रोमांच से भरपूर मुकाबले में मेजबान केरल ब्लास्टर्स और बेंगलुरू एफसी का सामना होगा। यह मुकाबला इसलिए रोमांचक होगा क्योंकि दोनों टीमों के पक्ष में लीग के सबसे जुनूनी प्रशंसक हैं। बीते सीजन में जब बेंगलुरू एफसी टीम कोच्चि पहुंची थी, तब इसने केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ तीन गोल किए थे। वह रेने मुलेनस्टीन का विदाई मैच था। पिछले साल यह केरल ब्लास्टर्स की घर में सबसे बड़ी हार थी। केरल के सहायक कोच हेर्मान रेओर्सन ने कहा, बेंगलुरू लीग की श्रेष्ठ टीमों मे से एक है। यह हमारे लिए करो या मरो का मुकाबला होगा। हम हर मैच में तीन अंक के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरते हैं। सोमवार को भी हमारा यही लक्ष्य होगा। हम जीत के लिए उतावले हैं और अपने लक्ष्य को हासिल करने का पूरा प्रयास करेंगे।
केरल टीम के तकनीकी स्टाफ ने उन कमियों को खोज निकाला है, जिनके कारण उनकी टीम ड्रॉ को जीत में बदल नहीं पा रही है। रेओर्सन ने कहा कि केरल की टीम बदलाव के पक्ष में है जिससे टीम जोश से भरी हुई दिखे। बेंगलुरू एफसी शानदार फार्म में है। मीकू लगातार गोल कर रहे हैं। एटीके के खिलाफ अपने पिछले मैच में चार्ल्स कुआडार्ट की टीम ने ओपनिंग क्वार्टर में पीछे थी लेकिन मीकू के कारण वह जीत हासिल करने में सफल रही। मीकू को अगर रोकना है तो इसके लिए संदेश झिंगन को अहम भूमिका निभानी होगी। सीके विनीत इस मैच में पूरे उत्साह से खेलेंगे क्योंकि उनका सामना अपनी पूर्व टीम से होना जा रहा है। रीनो एंटो बीते साल केरल में आए थे लेकिन अब वह बेंगलुरू जा चुके हैं। वह भी अपनी नई टीम के लिए पुरानी टीम के खिलाफ गोल करना चाहेंगे।
बेंगलुरू की टीम ने लगातार गोल किए हैं लेकिन काफी कम गोल खाए हैं। जुआनन और अल्बर्ट सेरान जैसे डिफेंडरों ने शानदार खेल दिखाया है और इन दोनोें ने जॉन जॉनसन और सुभाशीष बोस जैसे सीनियर खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दी है। कुआडार्ट ने कहा कि जॉन जॉनसन और सुभाशीष की कमी की भरपाई आसान नहीं थी लेकिन मैं खुश हूं कि अल्बर्ट और निशू कुमार ने अपना काम बखूबी किया है। मैं फारवर्ड खिलाड़ियों के खेल से काफी खुश हूं। केरल की टीम इस मैच के माध्यम से लगातार चार ड्रॉ से बाहर निकलना चाहेगी जबकि बेंगलुरू एपसी अपने घर से बाहर अपना 100 फीसदी रिकार्ड बनाए रखना चाहेगी। इन दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा रोचक रहा है और इस बार भी यही उम्मीद है।