आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा-आतंकियों द्वारा मस्जिदों के गलत इस्तेमाल की समाज और मीडिया करे निंदा

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा-आतंकियों द्वारा मस्जिदों के गलत इस्तेमाल की समाज और मीडिया करे निंदा

श्रीनगर
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि आतंकवादियों ने 19 जून 2020 को पंपोर में, 1 जुलाई 2020 को सोपोर में और 9 अप्रैल 2021 को शोपियां में आतंकी हमलों के लिए मस्जिदों का दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों, मस्जिद इंतेजामिया, सिविल सोसायटीज और मीडिया को इस तरह के कृत्यों की निंदा करनी चाहिए। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में घुसपैठ की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ी हैं। रविवार को सेना और आतंकियों के बीच शोपियां के हदीपुरा में हुई मुठभेड़ में कुल 3 आतंकी मारे गए थे, जिनमें एक 14 साल का नाबालिक आतंकी भी शामिल था, जिसे सरेंडर करने को कहा गया लेकिन वह नहीं माना और मजबूर सेना को उसे ढेर करना पड़ा। 

सेना ने लिया हवलदार की मौत का बदला, दो आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर इससे पहले गुरुवार को जम्मू कश्मीर के शोपियां की एक मस्जिद में आतंकी घर गए थे, जिन्हें सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए। यह पहली बार हुआ था जब सेना ने शोपियां में मस्जिक के अंदर आतंकवादियों को घेरा। पिछले 72 घंटों में सेना ने अलग-अलग ऑपरेशन में 10 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं शोपियां में आतंकियों के एनकाउंटर के बाद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों से आतंकवादी घटनाओं में न शामिल होने की लगातार अपील करनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि शोपियां मुठभेड़ में जो 14 साल का नाबालिग आतंकी मारा गया वह कुछ ही समय पहले आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। उससे कई बार आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन आतंकवादियों ने उसे आत्मसमर्पण नहीं करने दिया।