कर्मचारी बना रहे आंदोलन की रणनीति, सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप

रायपुर
छत्तीसगढ़ के ढाई लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. 28 अलग-अलग संगठनों ने इसकी सहमती दे दी है. कर्मचारी अब सरकार को चुनावी वादा याद दिलाने आन्दोलन की तैयारी कर रहे है.

राज्य के अधिकारी और कर्मचारी संगठनों ने बैठक कर सरकार को घेरने रणनीति तैयार कर ली है. 28 मान्यता प्राप्त संगठनों के अध्यक्ष,सचिवों की बैठक में सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए आन्दोलन की तिथी निर्धारित की गई है. नियमीत कर्मचारियों के आन्दोलन में चले जाने से राज्य के प्रशासनीक काम पुरी तरह से ठप्प पड़ सकता है.

बता दें कि छ्त्तीसगढ़ में 28 मान्यता प्राप्त संघ है. 2013 के चुनाव में प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों से भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 11 वादे किए थे. सत्ता में आने के बाद सरकार ने कर्मचारियों से किए अपने वादे को अब तक पूरा नहीं किया है. इससे अधिकारी और कर्मचारियों में भारी आक्रोश है.

छत्तीसगढ़ के विभिन्न विभागों में ढाई लाख से अधिक कर्मचारी और अधिकारी है. इसके साथ-साथ 80 हजार से अधिक पेंशनर है. सरकार को उनका किया हुआ वादा याद दिलाने अब प्रदेश के कर्मचारी संगठन एक जुट होकर आन्दोलन की तैयारी कर रहे है.