आईलीग फुटबाल: पंजाब और नेरोका ने खेला गोल रहित ड्रा

आईलीग फुटबाल: पंजाब और नेरोका ने खेला गोल रहित ड्रा

इम्फाल
गत चैंपियन मिनर्वा पंजाब एफसी और नेरोका एफसी ने 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को संघर्षपूर्ण मुकाबला गोल रहित ड्रा खेला। दोनों टीमें निर्धारित समय तक गतिरोध तोड़ने में कामयाब नहीं हो पायीं। इस ड्रा के बाद नेरोका नौ मैचों में 15 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब की टीम 10 मैचों में 13 अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गयी है।