मलिक, क्षितिज कौल की क्वींस कप में शानदार शुरूआत

मलिक, क्षितिज कौल की क्वींस कप में शानदार शुरूआत

बैंकाक
भारत के अमरदीप मलिक ने गुरुवार को क्वींस कप गोल्फ टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की और चार अंडर 66 के स्कोर से वह संयुक्त रूप से छठे स्थान पर चल रहे हैं। मलिक भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर हैं जबकि क्षितिज नाविद कौल ने दो अंडर 70 का कार्ड खेला, जिनका यह पेशेवर के तौर पर दूसरा टूर्नामेंट है। अन्य भारतीयों में राशिद खान (68) और एम धर्मा संयुक्त 21वें स्थान पर जबकि अभिजीत चड्ढा और शिव कपूर 69 के कार्ड से संयुक्त 38वें स्थान पर चल रहे हैं। जीव मिल्खा सिंह (71) संयुक्त 76वें, एस एस पी चौरसिया और हनी बैसोया 72 के कार्ड से संयुक्त 91वें स्थान पर चल रहे हैं।