आज सुबह से जम्बूरी और आसपास के क्षेत्र में चली विशेष सफाई अभियान

आज सुबह से जम्बूरी और आसपास के क्षेत्र में चली विशेष सफाई अभियान

भोपाल
राजधानी में आज सुबह छह बजे से ही कोहरे के बीच जम्बूरी मैदान और उसके आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर निगम के आयुक्त अविनाश लवानिया, अपर आयुक्त एमपी सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी आरके शर्मा सहित काफी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी  मौजूद थे। इस अवसर पर पर सफाई का जायजा लेने के अलावा पूरे मार्ग पर रात में ही मार्किंग की गयी और जगह जगह पर पानी के स्टाल भी लगाये गये। 

जम्बूरी और उससे जुड़े  क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण सफाई कर्मचारियों को निगम की ओर से जारी किये गये पहचान पत्र थे जिनकी पुष्टि के बाद ही उनको उस क्षेत्र में जाने दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर सुदाम खाड़े सहित जिला प्रशासन के अधिकारी वह  कांग्रेसी पार्षद गिरीश शर्मा भी वहां पर मौजूद थे। 

शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों के लिये निगम ने 6 पानी के टैंकर और स्टाल रोड के किनारे भी लगाये हैं। इसके अलावा वहां पर डस्टबिन और कंटनेर भी रखे गये ताकि कचरा सड़कों पर न फेंका जाए। इससे पहले सड़क के किनारे पानी का छिड़काव भी कराया गया और रोड पर चूने से मार्किंग भी की गयी।