आटो की टक्कर से सायकिल सवार घायल 

आटो की टक्कर से सायकिल सवार घायल 

जबलपुर
अधारताल थानांतर्गत गत दिवस 10 बजे हनुमान मंदिर अधारताल के पास एक सायकिल सवार को तेज रफ्तार लोडिंग आटो के चालक ने लापरवाही से चलाते हुये पीछे से टक्कर मार दी। घटना में सायकिल सवार के गिरने से सिर, हाथ, पैरों में चोटे आई हैं। आरोपी आटो चालक को धारा 279, 337 के तहत अभिरक्षा में लिया गया। 
अधारताल पुलिस ने बताया कि हनुमानताल निवासी मोहम्मद जमाल सिगड़ी बनाने का काम करता है, गत दिवस जब वह सुहागी काम से जा रहा था। तभी प्रात: 10 बजे हनुमान मंदिर अधारताल के पास उसे पीछे से आ रहे लोडिंग आटो क्रमांक एमपी 20 एलबी 0768 के चालक ने लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी। आरोपी आटो चालक भगवानदास खटीक को अभिरक्षा में लिया है।