कजलिया मना रहे श्रद्धालुओं पर पीपल का पेड़ गिरा, 5 की मौत, 15 लोग घायल

कजलिया मना रहे श्रद्धालुओं पर पीपल का पेड़ गिरा, 5 की मौत, 15 लोग घायल

 सीधी
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कजलिया पर्व के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. मेले में पेड़ गिरने से पांच श्रद्धालुओं की मौत और 15 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों में तीन बच्चियां भी शामिल हैं. प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मदद का एलान किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी ज़िले के कंजवार गांव में कजलिया का मेला लगा हुआ था. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान पीपल का एक पेड़ टूटकर गिर पड़ा. जिससे उसके नीचे कई लोग दब गए. इस हादसे में मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 15 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गए. मृतकों में तीन छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चीख-पुकार में बदली हंसी-खुशी
गांव के लोग तालाब के पास कजलिया मनाने गए थे. राखी के अगले दिन लगने वाले इस मेले में दूर-दूर से गांव वाले आते हैं और तालाब में गेहूं की बालियां यानि कजलियां सिराते हैं. मेले में हंसी-खुशी का माहौल था उसी दौरान पेड़ भरभरा कर उन पर गिर पड़ा. हादसा होते ही चारों ओर चीख़-पुकार और भगदड़ मच गयी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया. पेड़ के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक 5 की मौत हो चुकी थी.

पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद
हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया. प्रभारी कलेक्टर डी.पी बर्मन सहित अधिकारी और डॉक्टर अस्पताल पहुंचे. प्रशासन ने मृतकों के परिवार को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया.