आधी रात घर में घुसे नकाबपोश, बंदूक की नोक पर परिवार को बंधक बनाकर लूट ले गए 3 लाख के जेवर और 50 हजार नगद
राजनांदगांव/खैरागढ़
नगर के टिकरापारा में बीती रात को बंदूक की नोक पर एक परिवार को बंधक बनाकर नगदी रुपए सहित लाखों के जेवरात लूटने की घटना सामने आई है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
बंधक बना लिया
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी गुना राम पिता मोहनलाल वर्मा के घर रविवार-सोमवार दरमियानी रात करीब 2 बजे चार नकाबपोश लूटेरे चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और पिस्टल, चाकू व अन्य हथियार के दम पर गुनाराम के परिवार को बंधक बना लिए।
इस दौरान नाकाबपोश बदमाश गुनाराम के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए आलमारी व दीवान में रखे नगदी व जेवरात को लूट कर फरार हो गए। आरोपियों द्वारा घर में घुसने के बाद गुना राम व उसकी पत्नी राधिका और पुत्र वेद प्रकाश के मोबाइल को पहले कब्जे में लिया गया और सभी को एक कोने में बैठा दिया।
मामले की जांच शुरु
इसके बाद हथियार अड़ा कर आलमारी व दीवान में रखे 50 हजार रुपए नगदी और करीब 3 लाख रुपए कीमत के सोने के टाप, नेकलेस, 3 मंगलसूत्र, झुमके, अंगुठी, चांदी के करधन, 3 पायल सहित लुटेंरे घर मे रखे चार मोबाइल भी अपने साथ ले गए। मौके पर पहुंचे टीआई संदीप चंद्राकर सहित टीम ने मौका मुआयना कर पीडि़त का बयान दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
लुटेरों ने मकान के सूने में होने का फायदा उठाया। पीडि़त गुनाराम ने बताया कि चार की संख्या में पहुंचे लुटेरों मे तीन नकाबपोश थे एक का मुंह खुला था जबकि एक लूटेरा बोलने में तुतला रहा था। चारो आरोपी छत्तीसगढ़ी और हिंदी मे ही बात कर रहे थे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर के दरवाजे को बाहर से बंद कर फरार हो गए।
इस दौरान पीडि़त परिवार सुबह होने के बाद बाहर से बंद दरवाजे के चलते आने जाने वालो को आवाज देकर दरवाजा खुलवाया फिर इसकी जानकारी सोमवार सुबह पुलिस को दी। गांव में चिकित्सीय पेशा करने वाले गुनाराम रविवार रात को परिवार सहित खाना खाकर सो गए थे।
आधी रात के बाद लगभग 2 बजे गुनाराम को दरवाजे से धक्का-मुक्की की आवाज आई उठने तक चार लुटेरे उनके कमरे तक पहुंच चुके थे। सामने चैनल गेट को तोड़कर घुसे चार नकाबपोश लुटेरों ने पहले गुनाराम सहित उनक ी पत्नी और बेटे को दूसरे कमरे मे कैद कर आराम से बेडरूम सहित अन्य कमरो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चीखने चिल्लाने पर परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
सप्ताह भर से जारी है चोरी की वारदात
शहर के भीतर सप्ताह भर में चोरी की आधा दर्जन घटनाए हो चुकी ह,ै लेकिन पुलिस के हाथ खाली है। पिछले सप्ताह ही बस स्टैण्ड के दो दुकानों सहित टेंपो चौक की दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है। अन्य इलाकों में भी चोरी की कई घटनाएं सामने आने के बाद भी अब तक कार्यवाही सिफर है।
हथियारबंद लूटेरों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद नगर में दहशत का माहौल है। टीआई पुलिस थाना खैरागढ़ संदीप चंद्राकर ने बताया कि टिकरापारा में बीती रात को लूट की घटना हुई है। मामले की गंभीरता के साथ जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धो से पूछताछ चल रही है। अहम सूराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंच जाएगी।