भाजपा प्रत्याशी की जाति पर निर्दलीय ने उठाया सवाल, HC ने आपत्ति की खारिज

भाजपा प्रत्याशी की जाति पर निर्दलीय ने उठाया सवाल, HC ने आपत्ति की खारिज

रायपुर 
छत्तीसगढ़ के सरायपाली विधान सभा क्षेत्र में एक निर्दलीय प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी की जाति पर ही सवाल खड़े करते हुए नामांकन रद्द करने की मांग कर दी. मौका देख कांग्रेस नें निर्दलीय प्रत्याशी की बात रखने के लिए रायपुर की पूर्व महापौर और हाईकोर्ट की अधिवक्ता किरणमयी नायक को मौर्चा संभालने के लिए लगा दिया. किरणमयी नायक ने  हाईकोर्ट में आपत्ति दाखिल कर बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की मांग की लेकिन रिटर्निग आफिसर ने आपत्ति खारिज करते हुए भाजपा प्रत्याशी का नामांकन वैध करार दिया.

महासमुंद जिले की सरायपाली विधान सभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. सरायपाली से इस बार भाजपा ने वर्तमान विधायक का टिकट काटकर युवा चेहरे श्याम तांडी को मैदान पर उतारा है. श्याम तांडी ने नामांकन में अपनी जाति गांडा बताया है. शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी सेतराम भास्कर ने श्याम तांडी की जाति पर आपत्ति करते हुवे उन्हे गोंड जाति ( अनुसूचित जनजाति ) का होने का आरोप लगाया.

मौका भापते हुए कांग्रेस निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में कूद गई. हालांकि बाद में रिटर्निग आफिसर ने आपत्ति को खारिज कर दिया.

गौरतलब है कि महासमुंद विधानसभा में भी निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विमल चोपड़ा के नामांकन के बाद उन पर अपराधिक मामले की जानकारी नहीं देने की आपत्ति पंकज साहू और प्रकाश चन्द्राकर ने लगाया था, जिसे जांच अधिकारी ने खारिज करते हुए नामांकन को वैध बताया था.