छत्तीसगढ़ में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अब वन विभाग में मिलेगी नौकरी
रायपुर
छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए वन विभाग ने एक पहल की है. वन विभाग के तहत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अब वन विभाग में नियुक्तियां मिलेंगी इस के लिए विभाग ने कवायद शुरु कर दी है. बता दें कि विभागों में नियुक्ति का मामला अटका हुआ था लेकिन अब वन विभाग ने खिलाड़ियों की भर्ती को लेकर कवायद तेज कर दी है जिससे खिलाड़ी काफी खुश हैं.
पुलिस विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभागो में खेल कोटे से खिलाड़ियों की नियुक्तियां की जाती है, लेकिन लंबे समय से इन विभागों में खिलाड़ियों की नियुक्ति नहीं हो रही है लेकिन अब वन विभाग में खिलाड़ियों की नियुक्ति को लेकर रास्ता साफ किया है, जिससे अब जल्द ही वन विभाग में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्तियां मिलेंगी, खिलाड़ियों ने सरकार की इस पहल पर काफी खुशी जताई और सरकार का आभार जताया.
प्रदेश में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अलग अलग सम्मानों से नवाजा जाता है, राज्य के खिलाड़ियों को सम्मान तो मिलता है मगर शासकीय विभागों में लंबे समय से नियुक्तियां अधर पर अटकी हुई है, अब देखना यह है कि वन विभाग के बाद और कौन कौन से विभाग है जो कि खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए हाथ बढ़ाते हैं.