आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपी फरार 

आपसी विवाद में युवक को मारी गोली, आरोपी फरार 

इंदौर 
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो पक्षों में हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराय गया है. डॉक्टरों ने घायल की हालत खतरे से बाहर बताया है.

घायल युवक की पहचान परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के फिरोज गांधी नगर में रहने वाले पंकज प्रजापत के रुप में हुई है. आरोप है कि पंकज का किसी अर्जुन गाइड नामक युवक से विवाद हो गया. इस दौरान अर्जुन के साथ उसके कुछ अन्य साथियों ने मिलकर पंकज से मारपीट की और विवाद बढ़ने पर गोली मारकर फरार हो गए.

घटना की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने गोलीकांड की सूचना परदेशीपुरा पुलिस दी और घायल पंकज को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करया. पंकज के पैर में गोली लगी है, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक दुसरे पक्ष का भी एक व्यक्ति घायल हुआ है..

पुलिस का कहना है कि आरोपी अर्जुन गाइड फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.