इंदौर में एक टन दूषित मावा नष्ट

इंदौर में एक टन दूषित मावा नष्ट

इंदौर 
भारतीय रेल पार्सल सेवा के माध्यम से मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इंदौर रेलवे स्टेशन पर पहुँचाया गया लगभग 1 टन दूषित मावा आज नष्ट किया गया हैं। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के प्रवक्ता के अनुसार दो दिन पहले 26 टोकरी मावा इंदौर लाया गया था। मावा दूषित होने के संदेह पर रेलवे ने खाद्य विभाग को सूचित किया था। आज सेम्पल रिपोर्ट में मावा दूषित पाया गया। जिस पर खाद्य विभाग और इंदौर नगर निगम के एक दल के साथ मिलकर दूषित मावा नष्ट किया गया। संबंधित विभाग मावा भेजने और पाने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कर रहें हैं।