आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर कर डाला अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस वाला विडियो

आमिर खान की बेटी इरा ने शेयर कर डाला अपने बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक डांस वाला विडियो

बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा भले इंडस्ट्री की चकाचौंध और पपराजी के कैमरे से दूर हों, लेकिन किसी न किसी वजह से चर्चा में जरूर रहती हैं। सोशल मीडिया पर इरा काफी ऐक्टिव हैं और जब-तब कुछ न कुछ मजेदार पोस्ट करती रहती हैं। हालांकि, इस बार मामला लव वाला है।


दरअसल इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने कथित बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी के साथ डांस करती दिख रही हैं। विडियो के साथ इरा ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं तुम्हारे साथ डांस करना चाहती हूं।' इसके साथ उन्होंने @mishaalkirpalani को टैग भी किया है। विडियो में 'I Wanna dance with you' गाना बैकग्राउंड में बजता सुनाई दे रहा है।

इस विडियो के अंत में दोनों एक-दूसरे को बाहों में भरकर गले लगते नजर आ रहे हैं। इरा ने ऑलिव ग्रीन शॉर्ट स्कर्ट के साथ यलो क्रॉप टॉप पहन रखी है और विडियो देखकर साफ लग रहा है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। इस विडियो को देखकर लोग तरह-तरह का कॉमेंट कर रहे हैं। कोई आमिर से इनके रिश्ते को मंजूरी देने की बात कह रहा तो कोई कह रहा कि यह लड़का इरा के लिए ठीक नहीं। कोई इस कपल को क्यूट बता रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं, जिन्हें इन दोनों का इस तरह डांस करना पसंद नहीं आ रहा।