हिना खान ने शेयर की नकुल मेहता के साथ प्यारी तस्वीर

ऐक्ट्रेस हिना खान टीवी इंडस्ट्री का अब बड़ा नाम हैं। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहने वाले सिलेब्रिटीज में से भी एक हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह ऐक्टर नकुल मेहता के साथ नजर आ रही हैं।
We should do some more of these, what say nik @NakuulMehta pic.twitter.com/Uk1X13wJsb
— HINA KHAN (@eyehinakhan) 3 February 2019
फोटो में दोनों की जोड़ी काफी अच्छ दिख रही है। इसे शेयर करते हुए हिना ने लिखा, 'हमें इस तरह से कुछ और करना चाहिए, क्या कहते हो नकुल।' ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों को किसी शो में साथ में कास्ट किया जा सकता है।
फिलहाल, हिना 'कसौटी जिंदगी के 2' में नेगेटिव किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं, नकुल इन दिनों 'इश्कबाज' में दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में ये दोनों ऐक्टर्स जिनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, अगर एकसाथ किसी शो में आते हैं तो उसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलने की पूरी उम्मीद है।