इंडियन ऑयल बनी सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी
नई दिल्ली
साल 2018 को खत्म होने में तीन ही दिन बचे हैं। साल के खत्म होने से पहले उन सरकारी कंपनियों की लिस्ट जारी की जा चुकी है,जिनको वित्त वर्ष 2017-18 में सबसे ज्याद मुनाफा हुआ है। साथ ही उन कंपनियों की भी लिस्ट जारी की जा चुकी है, जिनको वित्त वर्ष 2017-18 में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), ओएनजीसी और एनटीपीसी वित्त वर्ष 2017-18 में तीन सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही हैं।
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
इन तीनों कंपनियों को लगातार दूसरे साल सबसे अधिक नुकसान हुआ है। तो वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल, एयर इंडिया और एमटीएनएल लगातार दूसरे साल सबसे अधिक घाटेवाली कंपनियां रहीं हैं।संसद में गुरुवार को पेश पब्लिक एंटरप्राइजेज सर्वे 2017-18 में यह जानकारी सामने आई है।
184 सरकारी कंपनियों को हुआ फायदा
सर्वे के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017-18 में 184 कंपनियां मुनाफे में रहीं हैं।फायदे वाली टॉप-10 कंपनियों में पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन भी शामिल है। कुल 184 सरकारी कंपनियों को जितना फायदा हुआ उसमें 61.83 फीसदी हिस्सेदारी फायदे वाली टॉप-10 कंपनियों की रही है। वित्त वर्ष 2017-18 में सरकारी कंपनियों के मुनाफे में आईओसी की 13.37 फीसदी, ओएनजीसी की 12.49 फीसदी तो एनटीपीसी की 6.48 फीसदी हिस्सेदारी रही है।