इंदौर में बीएसएफ जवान ने जहर खाकर दी जान, पत्नी की शिकायत पर बंद था थाने में

इंदौर में बीएसएफ जवान ने जहर खाकर दी जान, पत्नी की शिकायत पर बंद था थाने में

इंदौर। बीएसएफ के एक जवान ने सोमवार रात पत्नी और बेटी से परेशान होकर जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर पत्नी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें जवान ने पत्नी और बेटी से परेशान होकर आत्महत्या करने का जिक्र किया है।

एरोड्रम पुलिस के अनुसार मृतक सोहन (45) पिता रतनलाल ढालिया निवासी अशोक नगर है। पुलिस को सोहन के भतीजे ऋषि ने बताया कि चाचा 19 साल से बीएसएफ में थे। वर्ष 2002 में उनकी शादी आरती से हुई थी। उनकी बेटी खुशी (16), परी (14) और श्री (7) हैं। तीनों बेटियां स्कूल में पढ़ती हैं।

चाचा-चाची के बीच विवाद होने के कारण चाचा सात साल से अपने परिवार से अलग रहने लगे थे। रविवार को भी चाचा-चाची के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद चाचा को पुलिस ने थाने में बंद कर दिया था।