इन्हें पिछले एक दशक से जानती हैं गुलफाम खान, दोस्ती हुई मजबूत
मुंबई
टीवी शो ‘अलादीन-नाम तो सुना होगा’ में नाजनीन का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री गुलफाम खान का कहना है कि उन्हें शो के सेट पर एक नया परिवार मिला है।
गुलफाम ने कहा, ‘‘सेट पर एक परिवार पाकर मैं बेहद खुश और खुद को खुशकिस्मत समझती हूं। मैं इन लोगों को लंबे अरसे से जानती हूं, लेकिन शो ने मुझे इनके साथ वक्त बिताने का मौका दिया है...मेरे सबसे पसंदीदा निश्चित रूप से शो के तीन बच्चे अवनीत, सिद्धार्थ और विकास हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी सहकलाकार स्मिता बंसल भी मेरी प्यारी दोस्त हैं। मैं उन्हें पिछले एक दशक से जानती हूं। इस शो से हमारी दोस्ती और मजबूत हुई है।’’ गुलफाम ‘लाडो-2’ और ‘नामकरण’ जैसे शो में काम कर चुकी हैं।