क्या आपने देखी सुरवीन चावला की बेबी बंप वाली तस्वीरें?
सुरवीन चावला बीते दिनों मां बनने की खुशखबरी अपने फैंस को दे चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने बेबी बंप वाली तस्वीरें भी शेयर की हैं। बता दें कि सुरवीन ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अक्षय ठक्कर से इटली में 2015 में शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी को 2017 तक सीक्रेट रखा। दिसंबर 2017 में उन्होंने शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।
सुरवीन ने हाल में अपने प्रेग्नेंट होने की खुशखबरी दी है। उनका बेबी इस दुनिया में अप्रैल 2019 तक आएगा, उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर शेयर की है।
सुरवीन 24, झलक दिखला जा जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं और वह योग के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने योगा सेशन की तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।
इससे पहले बॉम्बे चैट के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान सुरवीन ने यह खुशखबरी दी थी। उन्होंने कहा था, 'यह बहुत खूबसूरत फीलिंग है साथ ही अक्षय और मेरे सामने तब आई जब हमें बिलकुल उम्मीद नहीं थी। अचानक से जिंदगी बहुत खूबसूरत हो गई है। मैं हर कदम पर आगे बढ़ने के लिए तैयारी हूं। बेशक मेरे लिए यह रास्ता अनजान है। अक्षय और मैं खुदको खुशकिस्मत मानते हैं।'