इवानोव, शेट्टी, काएर्सफेल्ड ने पुणे 7 एसेस को दिलाई पहली जीत

इवानोव, शेट्टी, काएर्सफेल्ड ने पुणे 7 एसेस को दिलाई पहली जीत

पुणे
पुणे 7 एसेस टीम ने श्री छत्रपति शिवाजी स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में शनिवार को दो बार के उपविजेता मुम्बई राकेट््स को 4-3 से हराते हुए वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के चौथे सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। पहली बार इस लीग में खेल रही पुणे की टीम का खाता घरेलू चरण में खुला है। ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस अभियान को अपना समर्थन देते हुए पुणे की टीम इस मुकाबले में गुलाबी रंग की जर्सी में कोर्ट पर उतरी। इस टीम के लिए ब्वादिमीर इवानोव और लिने काएर्सफेल्ड ने उम्दा प्रदर्शन करके हुए अपने-अपने मुकाबले जीते और इसे सीजन की पहली जीत का तोहफा दिया। काएर्सफेल्ड ने अपनी टीम के लिए पहला ट्रम्प मैच जीता और पूरे दो अंक दिलाए। इसके बाद इवानोव तथा शेट्टी ने पुरुष युगल मैच जीतकर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया। इसके बाद युवा प्रतिभा लक्ष्य सेन और पहली बार पीबीएल में खेल रहे हर्षील दानी हालांकि अपना मैच हार गए। इसके बाद काएर्सफेल्ड और इवानोव ने मिश्रित युगल मुकाबले में जीत हासिल करते हुए इस सीजन में अपनी टीम की पहली जीत सुनिश्चित की।