इस अभिनेता ने बताया हेलन को सही मायनों में स्टाइल दीवा
मुंबई
अभिनेता एवं नेता शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री हेलन 1960 और 1970 के दशक में असल मायने में दीवा थीं।
शत्रुघ्न ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘दिग्गज पटकथा लेखक सलीम खान की पत्नी हेलन को जन्मदिन की प्यारभरी शुभकामनाएं। 1960 से 1970 के दशक में वह सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा डांसर रही हैं। उन्होंने अपने प्रसिद्ध कैबरे और आइटम नंबर्स से सभी का ध्यान खींचा। वह असल मायने में दीवा थीं।’’ हेलेन 21 नवंबर को 80 वर्ष की हुईं।
‘परवाना’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों में काम कर कर चुके शत्रुघ्न ने कहा कि उनका ‘ये मेरा दिल प्यार का दीवाना’, ‘पिया तू अब तो आजा’, ‘आओ ना गले लगाओ ना’ आज भी उनका पसंदीदा है।