इस ऐक्‍टर को डेट करना चाहती हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना!

इस ऐक्‍टर को डेट करना चाहती हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना!

ऐक्‍टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलिवुड की सबसे चर्चित सिलेब्रिटी किड्स में से एक हैं। बड़े पर्दे पर उनके डेब्‍यू को लेकर भी अभी से चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

शाहरुख ने खुद खुलासा किया था कि सुहाना फिल्‍मों में ऐक्‍टिंग करना चाहती हैं और इसी में अपना करियर बनाना चाहती हैं। बीते दिनों फिल्‍म 'जीरो' के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्‍यू में ऐक्‍टर ने कहा था कि सुहाना अभी सीख रही हैं और उन्‍हें लगता है कि सुहाना को आने वाले 3, 4, 5 वर्षों में थिअटर करना चाहिए।

भले ही सुहाना के फिल्‍मी डेब्‍यू में अभी टाइम हो लेकिन इस बीच इस बात का खुलासा हो गया है कि वह किस ऐक्‍टर को डेट करना चाहती हैं। अपने फॉलोअर्स और दोस्‍तों के साथ एक इंस्‍टाग्राम चैट सेशन के दौरान सुहाना से पूछा गया कि किस ऐक्‍टर को वह डेट करना चाहेंगी।

इसके जवाब में सुहाना ने साउथ कोरियन पॉप सिंगर, ऐक्‍टर, सॉन्‍गराइटर और मॉडल किम जुन म्‍यों का नाम लिया जो कि सूहो के नाम से जाने जाते हैं। इस सवाल के जवाब में सुहाना ने किम की एक तस्‍वीर को पोस्‍ट किया।