इस साल दिवाली पर आएंगे आमिर तो शाहरुख की होगी क्रिसमस

नई दिल्ली।
इस साल दिवाली के मौके पर आमिर खान की मल्टीस्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान रिलीज हो रही है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब आमिर की कोई बड़ी फिल्म दिवाली पर आ रही है। क्योंकि, इससे पहले आमिर की ज्यादातर फिल्में क्रिसमस पर रिलीज होती रही हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि इस बार क्रिसमस पर शाहरुख खान की फिल्म रिलीज हो रही है। जो की हमेशा दिवाली पर ही फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इस साल मामला बिल्कुल उलटा है और अब देखना तो ये है कि त्यौहार पर फिल्मों की रिलीज की ये अदला-बदली इन स्टार्स की फिल्मों पर क्या असर डालेंगी।
दिवाली पर शाहरुख ने दी इतनी हिट मूवीज...
दिवाली पर शाहरुख खान अब तक 11 हिट फिल्में दे चुके हैं। जिनमें दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे (1995), दिल तो पागल है (1997), कुछ कुछ होता है (1998), बाजीगर (1993), डॉन (2006), मोहब्बते (2000), ओम शांति ओम (2007), वीर-जारा (2004), हैप्पी न्यू इयर (2014), जब तक है जान (2012) और ऐ दिल है मुश्किल (2016) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा शाहरुख की फिल्म रॉ वन भी दिवाली पर ही रिलीज हुई थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं।
क्रिसमस पर आमिर ने दी ये हिट फिल्में...
क्रिसमस के मौके पर आमिर खान अब तक गजिनी, तारे जमीन पर, थ्री इडियट्स, धूम 3 और पीके जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। लेकिन ऐसा पहली बार होगा कि उनकी जगह शाहरुख की कोई फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी। अब देखना है कि दर्शक इन स्टार्स की फिल्मों को कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।