इस ठंड में पुरुष फॉलो करें ये टिप्स और दिखेंगे लाजवाब

इस ठंड में पुरुष फॉलो करें ये टिप्स और दिखेंगे लाजवाब


अब वह जमाना नहीं रहा जब पुरुष सर्दी में अपने फैशन के लिए कुछ खास नहीं करते थे। अब पुरुष भी स्टाइलश दिखने के लिए काफी मेहनत करते हैं। इस सर्दी के मौसम में पुरुषों को अपने वॉर्डरोब में कुछ खास चीजों को शामिल करना चाहिए और फिर आपके स्टाइल और पर्सनैल्टी से सबको इंप्रेस कर सकेंगे।

जैकेट्स और ब्लेजर्स ही नहीं स्वेटर भी हैं कूल
जैकेट्स और ब्लेजर्स स्टाइल का एक पुराना तरीका है, लेकिन अब स्वेटर भी काफी कूल है। राउंड नेक स्वेटर भी स्टाइल के लिहाज से काफी सही ऑप्शन हैं। स्वेटर्स में चेक प्रिंट और प्लेन रंग के स्वेटर भी आप पहन सकते हैं। अधिक ठंड हो तो स्वेटर के साथ आप चाहें तो लॉन्ग जैकेट या ब्लेजर भी पहन सकते हैं।

मेंज बूट्स में भी हैं कई ऑप्शन
मेंज बूट्स के मार्केट में इस वक्त काफी ऑप्शन हैं। अपने लिए कुछ अच्छे बूट्स का चयन करें। बूट्स की खासियत है कि सिर्फ जींस ही नहीं ट्राउजर्स के साथ भी ये बूट्स बहुत अच्छे लगते हैं। इन्हें पार्टी और फंक्शन के साथ दफ्तर या कॉर्पोरेट मीटिंग के लिए प्रयोग कर सकते हैं।

ओवरकोट और लॉन्ग जैकेट
ठंड में बाहर घूमने-फिरने के लिए एक ओवरकोट या लॉन्ग जैकेट जरूर लें। ओवरकोट का चयन करते हुए अपनी हाइट और वजन का भी ख्याल रखें वर्ना स्टाइल स्टेटमेंट बिगड़ भी सकता है।