इस बार चुनाव चिह्न के साथ प्रत्याशियों की फोटो देख बटन दबा सकेंगे मतदाता

कोरबा
विधानसभा चुनाव 2018 में इस बार बैलेट यूनिट में प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिह्न के साथ उनके फोटो भी लगाए जाएंगे। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में यह पहली बार होने जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर  एक निर्वाचन क्षेत्र में एक ही नाम के दो प्रत्याशी होने से मतदाताओं में होने वाली भ्रांति को दूर करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। इससे निरक्षर मतदाता भी अपने पसंद के प्रत्याशी को पहचान कर आसानी से वोट दे सकेंगे। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए यह नया प्रयोग होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी मो कैसर अब्दुल हक ने बताया कि एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कई बार एक ही नाम के दो प्रत्याशी होने की स्थिति में मतदाताओं में भ्रम की स्थिति बन जाती थी। इस स्थिति से निपटने के लिए आयोग ने यह निर्णय लिया है।

इसके तहत इवीएम की बैलेट यूनिट में लगने वाले मतपत्र पर चुनाव लडने वाले प्रत्याशी की 2 गुना 2.5 सेमी आकार की फोटो भी लगेगी। इस तरह अब मतपत्र में सबसे पहले प्रत्याशी का नाम, फोटो और अंत में चुनाव चिह्न दर्शाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नोटा में फोटो की जगह खाली स्थान रखा जाएगा तथा नोटा का चिन्ह भी अंकित होगा।

हर बार वोट डालने जाने वाले कम पढ़े लिखे या निरक्षर लोगों को ईवीएम में वोट डालने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था.लेकिन इस बार ये परेशानी नहीं होगी। पहली बार हर ईवीएम में प्रत्याशी की तस्वीर भी बैलेट यूनिट पर दिखेगी। जिले में इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।

नामांकन जमा करने के दौरान ही अभ्यर्थी से  2 गुणा 2.5 सेमी का नवीनत फोटो जमा कराया गया है। यह फोटो नोटिफिकेशन के तीन माह के अंदर का मंगाने के साथ ही तय प्रारूप में यह प्रमाणित कराया गया है कि फोटो तीन माह से ज्यादा पुराना नहीं है। विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों हेतु कुल 45 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा रामपुर से 7 कोरबा से 20 कटघोरा से 10 एवं विधानसभा पाली-तानाखार से 8 अभ्यर्थी है।

कोरबा विधानसभा में कुल 20 प्रत्याशी मैदान में है। ऐसे में मतदान के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्रों में अब दो बैलेट यूनिट लगाई जायेगी। मतदान केंद्रों की संख्या से 10 प्रतिशत अधिक बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 15 प्रतिशत अधिक वीवी पैट मशीनों लगाये जायेंगे। विधानसभा रामपुर अंतर्गत कुल 284 मतदान केंद्रों हेतु 313 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 327 वीवी पैट मशीनों ,विधानसभा कोरबा अंतर्गत कुल 243 मतदान केंद्रों हेतु 536 बैलेट यूनिट, 268 कंट्रोल यूनिट तथा 280 वीवी पैट मशीनों , विधानसभा कटघोरा अंतर्गत कुल 249 मतदान केंद्रों हेतु 274-274 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 287 वीवी पैट मशीन, विधानसभा पाली-तानाखार अंतर्गत कुल 299 मतदान केंद्रों हेतु 329-329 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 344 वीवी पैट मशीन का रेण्डमाईजेशन भी कर लिया गया है।